February 8, 2025

सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों की 17 से होगी काउंसिलिंग, सुधार के लिए 10 करें आवेदन

पटना। सक्षमता परीक्षा-2 में पास 10 हजार से अधिक शिक्षकों की 17 से 19 फरवरी तक काउंसिलिंग होगी। ये काउंसिलिंग उनके कार्यरत जिले में होगी। इस दौरान शिक्षकों को सक्षमता परीक्षा पास प्रमाण पत्र, शैक्षिक प्रमाण पत्र, जाति, आवासीय प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य है। इस दौरान जिन शिक्षकों के नाम, जन्मतिथि, लिंग, आधार संख्या, मोबाइल नंबर में गलती हुई है, वह सुधार के लिए 10 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा नाम, जन्मतिथि, लिंग, आधार संख्या, मोबाइल नंबर की बिहार विद्यालय समिति की बेवसाइट पर किया जाएगा। इसके साथ ही शिक्षकों द्वारा दिए गए आवेदन को भी अपलोड किया जाएगा। इसके बाद अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक सत्यापन होगा। इसका वेरिफिकेशन 14 फरवरी तक जिला शिक्षा पदाधिकारी करेंगे। इसके साथ ही अभ्यर्थी अपने सभी प्रमाण पत्रों को 10 से 14 फरवरी तक बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की बेवसाइट पर अपलोड करेंगे। जानकारी के मुताबिक अगस्त में सक्षमता परीक्षा-2 पास शिक्षकों की काउंसिलिंग की गई थी। इस दौरान 40 हजार शिक्षकों के प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि संदिग्ध पाया गया था। इसके बाद उनके प्रमाण पत्रों की जांच के लिए शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया है।

You may have missed