लखीसराय में प्राइवेट टीचर ने छात्रा से मंदिर में रचाई शादी, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

लखीसराय। लखीसराय के एक प्राइवेट ट्यूटर और उनकी छात्रा की प्रेम कहानी इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में है। जिसमें एक ट्यूशन शिक्षक और उसकी छात्रा ने अपने प्यार को पाने के लिए समाज और परिवार के बंधनों को तोड़कर शादी कर ली। अगैया गांव के शिक्षक रामप्रवेश कुमार और गुलनी गांव की छात्रा ज्योति कुमारी की मुलाकात ट्यूशन में हुई थी। धीरे-धीरे गुरु-शिष्या का रिश्ता दोस्ती में बदला और फिर वही दोस्ती गहरे प्रेम में बदल गया। बताया जा रहा है कि दोनों ने एक-दूसरे को चार साल तक डेट किया और अपने प्यार को पाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हो गए। जब परिवार वालों से रिश्ते को मंजूरी नहीं मिली, तो दोनों ने खुद ही शादी करने का फैसला किया। खास बात यह रही कि ज्योति की शादी पहले से तय थी और 6 मई 2025 को उसकी शादी होनी थी। लड़की के घरवालों ने दहेज की तैयारियां भी पूरी कर ली थीं, लेकिन उसने सामाजिक बंधनों के बजाए अपने सच्चे प्यार को चुना। बीते शुक्रवार की रात को दोनों घर से भागकर 50 किलोमीटर दूर जमुई के गिद्धौर थाना पहुंचे और वहां शादी की इच्छा जाहिर की। थाना प्रभारी पंकज कुमार ने दोनों को समझाने की कोशिश की। लेकिन जब वे अपने फैसले पर अडिग रहे, तो पुलिस की मौजूदगी में गिद्धौर के पंच मंदिर में उनका विवाह कराया गया। नवविवाहिता ज्योति ने कहा कि हम दोनों बालिग हैं और पिछले चार साल से एक-दूसरे को प्रेम करते हैं। हमने अपनी मर्जी से शादी की है। दूल्हे रामप्रवेश कुमार ने भी बताया कि यह फैसला दोनों की आपसी सहमति से लिया गया है। इसमें किसी तरह की कोई जोर-जबरदस्ती नहीं हुई है। इस अनोखी प्रेम कहानी की खूब चर्चा हो रही है। लोग कह रहे हैं कि छोटे शहरों की लव स्टोरी भी किसी फिल्म से कम नहीं होती। मंदिर में विवाह के समय मौजूद अन्य दंपतियों और लोगों ने भी नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया।

You may have missed