November 7, 2024

मुजफ्फरपुर में लू लगने से शिक्षक की मौत, सीजेएम कोर्ट में पाठक के खिलाफ परिवार दायर

मुजफ्फरपुर। बिहार के अधिकतर जिले इस समय प्रचंड गर्मी और लू की चपेट में हैं। हालांकि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने राज्यभर के स्कूल को खुले रखने का आदेश दिया है। इस बीच मुजफ्फरपुर जिले में लू लगने से एक शिक्षक की मौत हो गई। इस मामले में अब शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक, डीएम सहित तीन पदाधिकारियों पर मुजफ्फरपुर सीजेएम कोर्ट में परिवार दायर किया गया है। मृत शिक्षक डॉ अविनाश कुमार अमर (55 वर्ष) के रिश्तेदार परितोष कुमार की ओर से प्रचंड गर्मी में भी राज्य के सभी स्कूल खोले जाने के आदेश को लेकर यह परिवाद दायर किया गया है। इसमें शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक, डीएम सुब्रत कुमार सेन, जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह को आरोपित बनाया है। परिवाद में बताया है कि उनके बड़े बहनोई डॉ अविनाश कुमार अमर (55 वर्ष) औराई प्रखंड के महावीर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मटिहानी में 2014 से नियोजित इतिहास के शिक्षक थे। गलत नीति और आदेश के कारण इस भीषण प्रचंड गर्मी में भी बिहार के सभी स्कूल खोलने का आदेश दिया गया। जिसके कारण उनके बहनोई सिकंदरपुर स्थित अपने घर से बाइक से स्कूल जाने के लिए निकले। वहां से 11:45 बजे शिक्षकों के साथ अपने घर जाने के लिए स्कूल से निकले। इस बीच तेज धूप के कारण उन्हें लू लगने से वह गिर गए। उन्हें उठाकर एसकेएमसीएच लाया गया। प्राथमिक उपचार करने के बाद उनकी मौत हो गई।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed