February 4, 2025

राजद नेताओं पर सीबीआई छापेमारी पर तारकिशोर प्रसाद का बयान, बोले- सीबीआई एक स्वतंत्र एजेंसी है, कर रही अपना काम

पटना। नीतीश सरकार के विधानसभा में विश्वास मत पेश होने से पहले आरजेडी नेताओं के घर सीबीआई की छापेमारी से बिहार की सियासत में भूचाल आ गया है। सीबीआई आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह, पूर्व आरजेडी एमएलसी सुबोध रॉय, राज्यसभा सांसद अशफाक करीम और फैयाज अहमद के ठिकानों सहित 24 जगहों पर छापेमारी कर रही है। आरजेडी इस छापेमारी को बदले की कार्रवाई बता रही है वहीं बीजेपी इसे स्वतंत्र जांच एंजेसी की तरफ से हो रही कार्रवाई बता रही है। फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार विधानसभा में बीजेपी विधायकों के साथ प्रदर्शन कर रहे पूर्व सीएम तारकिशोर प्रसाद ने सीबीआई रेड पर प्रतिक्रिया दी है। तारकिशोर प्रसाद से पत्रकारों ने पूछा था कि नीतीश सरकार के बहुमत परीक्षण के दिन ही सीबीआई रेड क्यों पड़ी। इसपर उन्होंने कहा कि हम यहां विधानसभा सत्र के लिए आए हैं। जहां तक छापेमारी का सवाल है, सीबीआई एक स्वतंत्र एजेंसी है जो अपना काम कर रही है। मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। तारकिशोर प्रसाद ने आगे कहा- जिस तरह से उन्होंने काम किया, उन्हें सजा भुगतनी होगी। इस दिन को क्यों चुना गया (राजद नेताओं पर छापेमारी के लिए) यह कुछ ऐसा है जो सीबीआई आपको बताएगी। बिहार विधानसभा एक संवैधानिक संस्था है। यहां जो कुछ भी होगा वह नियमानुसार किया जाएगा।

दूसरी तरफ राजद सीबीआई की छापेमारी को लेकर बीजेपी पर लगातार हमलावर है। दूसरी तरफ बिहार विधानसभा स्पीकर वीके सिन्हा के इस्तीफे की मांग को लेकर बिहार विधानसभा के बाहर प्रदर्शन कर रहे भाकपा-माले विधायकों ने कहा- छापेमारी के जरिए डराने की बीजेपी की साजिश नाकाम होगी। यह हमारी सरकार को गिराने की साजिश है। उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के हमारे प्रस्ताव पर चर्चा की जानी चाहिए। वही इसके पहले राजद नेताओं पर सीबीआई की छापेमारी को लेकर बिहार की पूर्व सीएम और राजद नेता राबड़ी देवी ने कहा- वे डरे हुए हैं। नीतीश कुमार के नेतृत्व में नई सरकार बनी है। बीजेपी को छोड़कर सभी पार्टियां हमारे साथ हैं। हमारे पास बहुमत है। सीबीआई के छापे हमें डराने के लिए कराए जा रहे हैं लेकिन हम डरेंगे नहीं। ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है।

You may have missed