February 8, 2025

JDU MLC तनवीर अख्तर सुपुर्द ए खाक, मंत्री, डीएम व एसएसपी की मौजूदगी में जवानों ने दी अंतिम सलामी

फुलवारी शरीफ। एमएलसी और जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष तनवीर अख्तर का जनाजा फुलवारी शरीफ की हाजी हरमेन कब्रिस्तान पहुंचा, जहां राजकीय सम्मान के साथ लोगों ने नम आंखों से अपने प्रिय नेता तनवीर अख्तर को सुपुर्द ए खाक कर दिया। वहीं जनाजे की नमाज इमारत शरिया के नाजीम आला मुफ्ती शिबली कासमी ने पढ़ाया।


इस मौके पर राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो. जमा खान, पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी उपेंंद्र कुमार शर्मा एवं अन्य आला अधिकारियों की मौजूदगी में बिहार पुलिस के जवानों ने रायफलों से फायरिंग कर अंतिम सलामी दी। बता दें जदयू एमएलसी तनवीर अख्तर की शनिवार को कोरोना से निधन हो गया था। उनका आईजीआईएमएस में इलाज चल रहा था।
इधर, एमएलसी तनवीर अख्तर की कोरोना से मौत के बाद जदयू परिवार में शोक व सदमे का माहौल है। दक्षिणी बिहार जदयू दलित प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शत्रुघ्न पासवान ने तनवीर अख्तर के निधन पर शोक जताते हुए अल्लाह से उन्हें जन्नतुल फिरदौस में आला मुकाम तौफीक अता करने की दुआ की है।

You may have missed