February 8, 2025

मोतिहारी में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने एग्जीक्यूटिव इंजीनियर व डाटा ऑपरेटर को 80 हजार रुपये की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार, इस तरह बिछाया जाल

मोतिहारी। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने मंगलवार को ग्रामीण कार्य विभाग के सिकरहना डिवीजन के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर रामचंद्र पासवान व डाटा ऑपरेटर शशि कुमार को 80 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।
इस कार्रवाई को निगरानी की टीम ने एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के छतौनी स्थित उसके आवास पर छापेमारी कर अंजाम दिया। दोनों के खिलाफ ठेकेदार बबलू सिंह ने निगरानी मुख्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी। ठेकेदार ने आरोप लगाया था कि एग्जीक्यूटिव इंजीनियर टेंडर के रुपये भुगतान करने के लिए 1.45 लाख रुपए घूस मांग रहे थे।

इसके बाद ही मुख्यालय के आदेश पर आरोपों की जांच और पूरे मामले की पड़ताल के लिए 10 सदस्यीय स्पेशल टीम बनाई गई। टीम के नेतृत्व की जिम्मेवारी DSP सुरेंद्र कुमार महुआर को दी गई, जिसके बाद मंगलवार को यह टीम मोतिहारी पहुंची। एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के आवास में पूरा जाल बिछाया। इसके बाद जैसे ही शिकायत करने वाला शख्स रुपये लेकर वहां पहुंचा और एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ने उसे लिया, वैसे ही निगरानी वहां पहुंच गई। टीम ने दोनों को घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

सरकार की ओर से राज्यस्तरीय व जिला स्तरीय निगरानी समिति व धावा दल का गठन करते हुए नियंत्रण कक्ष का नंबर जारी किया गया है। लोग 0612- 2215344 और 776595326 पर कॉल कर भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायत कर सकते हैं। इसी शिकायत के आधार पर निगरानी टीम कार्रवाई करेगी।

 

You may have missed