चिराग पासवान मेरे ऊपर कानून में कार्रवाई करें, जिससे दूध का दूध और पानी का पानी होगा : तेजस्वी यादव

पटना। हाजीपुर लोकसभा सीट से गुरुवार को चिराग पासवान नामांकन करने राजधानी पटना से रवाना हुए। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि उनकी मां के ऊपर जो राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा अभद्र बयान दिया गया है उसको लेकर वह अब तेजस्वी प्रसाद यादव के ऊपर जल्द ही कानूनी कार्रवाई करेंगे। चिराग के इसी बयान को लेकर अब गुरुवार को तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है यहां पर सभी को कानूनी प्रक्रिया अपनाने का पूर्ण अधिकार है इसके तहत चिराग पासवान एकदम मेरे ऊपर का नहीं करवाई कर सकते हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि, सभी ने वो वीडियो देखा है, हम कहां झूठ बोल रहे हैं और गुमराह कर रहें हैं। झूठ तो वो बोल रहे हैं, हम तो उन्हीं के बात को दुहरा रहे हैं। तेजस्वी ने कहा कि, वो करें केस बड़े भाई हैं, कर सकते हैं, हम तो चाहते हैं कि वो कानूनी कार्रवाई करें। ताकी दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। वहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि, इन सब चीजों से घबराता नहीं है तेजस्वी, सच की लड़ाई लड़ता है। यह संविधान को बचाने की लड़ाई है, हम लड़ रहे हैं, इमानदारी से। वो (एनडीए) नहीं लड़ रहे हैं। संविधान को खत्म करना चाहते हैं। वहीं तेजस्वी यादव ने इस दौरान पीएम मोदी पर भी जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि,  प्रधानमंत्री मोदी जी, महंगाई का “म”, गरीबी का “ग”, विकास का “व”, किसान का “क”, पलायन का “प”, बेरोजगारी का “ब” भी नहीं बोल रहे हैं। 400 में गैस मिलता था तो प्रणाम करके निकलने को बोलते थे, अब क्या करना है 1400 में मिलता है। इन दिनों तेजस्वी यादव अपनी सभा में पीएम मोदी के द्वारा 2014 में दिए गए भाषण को सुना रहे हैं। जिसमें वो महंगाई, बेरोजगारी और विकास को लेकर जनता से कई वादे कर रहे हैं। वहीं इसको लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि आप लोग पीएम मोदी का वो भाषण सुने थे ना बोल रहे थे कि जब वोट देने निकलें तो गैस सिलेंडर को प्रणाम कर के निकलिए। तेजस्वी ने कहा कि, तब गैस सिलेंडर 400 में मिलता था अब 1400 में मिलता है मोदी जी बताएंगे कि अब गैस सिलेंडर को क्या करके निकलना है।

You may have missed