December 22, 2024

पूर्णिया में 25 वर्षीय युवक नशा मुक्ति केंद्र से संदिग्ध रूप से लापता, परिजनों ने जताई अनहोनी की आशंका

पूर्णिया। बिहार के पूर्णिया जिले में 25 वर्षीय युवक संदिग्ध रूप से रामबाग स्थित नशा मुक्ति केंद्र से लापता हो गया। कॉलेज की पढ़ाई के दौरान युवक बुरी संगती में आ गया। जिसके बाद उसे नशे की बुरी लत लग गई। नशे की लत पूरी न होने पर वो डिप्रेशन में रहने लगा। जिसके बाद परिजनों ने नशे की लत छुड़ाने के लिए करीब 5 महीने पहले उसे नशा मुक्ति केंद्र में रखवाया था। हालांकि, केंद्र के संचालक का कहना है कि 21 दिसंबर को युवक केंद्र से निकला। इसके बाद वो कहां गया, किसी को कुछ पता नहीं। युवक की गुमशुदगी को लेकर परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए सदर थाना में आवेदन दिया है। लापता युवक की पहचान के.हाट थाना क्षेत्र के पूर्णिया कोर्ट स्टेशन, हवाईअड्डा निवासी अनिल मेहता के 25 वर्षीय बेटे रोहन कुमार के रूप में हुई है। युवक की मां अनिता देवी ने बताया है कि उनका बेटा रौशन कॉलेज में पढ़ाई के दौरान बुरे दोस्तों की संगति में आ गया। इसके बाद उसे नशे की बुरी लत लग गई। उसने अचानक से पढ़ाई छोड़ दी और वो काफी डिप्रेशन में रहने लगा। जिसके बाद उसकी इस लत को छुड़ाने के लिए उन्होंने उसे करीब 5 माह पहले सदर थाना क्षेत्र के रामबाग इलाके में स्थित नशा मुक्ति केंद्र में रखवाया गया। अचानक 21 दिसंबर की शाम 5 बजे उन्हें केंद्र के संचालक का कॉल आया। फोन पर संचालक ने बताया कि उनका बेटा रोहन नशा मुक्ति केंद्र से चला गया है, उसके घर आते ही जानकारी दें। मगर काफी इंतेजार और खोजबीन के बाद भी वो वापस नहीं लौटा। जिसके बाद सदर थाने में बेटे के संदिग्ध रूप से गुमशुदा होने की लिखित शिकायत दी गई है। बेटे की गुमशुदगी के बाद से परिजन अनहोनी की आशंका जता रहे हैं। सदर थाना अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि परिजनों की ओर से गुमशुदगी की लिखित शिकायत दी गई है। लापता युवक की खोजबीन की जा रही है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed