छपरा में फिर दो की संदिग्ध मौत : जहरीली शराब की जताई जा रही आशंका, आनन-फानन में किया गया अंतिम संस्कार
छपरा। बिहार के छपरा में जहरीली शराब पीने से संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। यह घटना मरहौरा थाना क्षेत्र के हसनपुर खरौनी गांव की है। बताया जा रहा है कि जिस शख्स की मौत हुई है। वह बाहर से कुछ पीकर आया था। जिसके कुछ देर बाद उसकी आंखों से धुंधला दिखाई देने लगा और सीने में जलन और बेचैनी होने लगी। उसके बाद उसे सीधा पीएमसीएच ले जाकर भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उसके बाद उसका शव वहां से वापस लेकर परिजन घर लौट आए और आनन-फानन में अंतिम संस्कार भी कर दिया। मृतक की पहचान मरहौरा थाना क्षेत्र के खरौनी निवासी रामायण राय के 42 वर्षीय पुत्र सुधीश राय के रूप में हुई है।
स्थानीय लोगों के अनुसार शुक्रवार को जब उसकी तबीयत बिगड़ी तो पहले स्थानीय डॉक्टर के पास ले जाया गया। उसके बाद उस डॉक्टर ने सदर अस्पताल छपरा या पीएमसीएच ले जाने की सलाह दी लेकिन डॉक्टरों पर दबाव बनाया जाने लगा कि आप ही इसका इलाज करें। वही कुछ दिन पहले बिहार के सारण जिला स्थित मढ़ौरा थाना क्षेत्र की मोतिराजपुर पंचायत स्थित भुआलपुर गांव में संदेहास्पद स्थिति में सात लोगों की मौत हो गयी। वहीं, आधा दर्जन से अधिक लोग बीमार हो गये थे।