दानापुर में युवक संदिग्ध हालत में मौत, परिवार ने दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप

पटना। राजधानी पटना के दानापुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के तुरहा टोली में एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मृतक की पहचान तुरहा टोली के अशोक प्रसाद के 27 वर्षीय बेटे सूर्यकांत कुमार उर्फ गोलू के रूप में हुई है। बताया जा रहा कि चार दिन पहले मृतक सूर्यकांत चेन्नई से काम से छुट्टी लेकर तुहरा टोली घर लौटा था। बुधवार की देर रात आदित्य नामक दोस्त उसे घर से बुलाकर ले गया था। शाम करीब 9 बजे दूसरे खान नामक दोस्त ने परिजनों को कॉल कर बताया कि सूर्यकांत कबाड़ी के पास पड़ा हुआ है। सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे। सूर्यकांत को बेसुध अवस्था में देख आनन-फानन में रात में पटना एम्स ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहां से परिजन शव को घर ले आए और इस बात की सूचना शाहपुर थाना की पुलिस को दी। सूचना पाकर शाहपुर थानाध्यक्ष टीम के साथ मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। छोटा भाई मणिकांत उर्फ बिट्टू ने बताया के रविवार की शाम भैया चेन्नई से घर आया था। बुधवार को बाजार से सब्जी खरीद कर घर आया ही था। उसी समय पास से ही उसका दोस्त आदित्य उसे बुला कर ले गया। शाम करीब 9 बजे उसके एक अन्य दोस्त जिसे सब खान नाम से पुकारते हैं, उसने कॉल कर बताया कि मेरा भाई कबाड़ी के पास पड़ा हुआ है। उसे आकर ले जाओ। वहा पहुंचने पर देखा कि वह बेसुध अवस्था में पड़ा हुआ है। केवल उसकी सांसें चल रही है। सूर्यकांत नशा करता था, लेकिन उतना भी नहीं करता था कि उसकी मौत हो जाए। जब वह दोस्त के साथ निकला था तो उसके पॉकेट में 15 हजार रुपए थे, लेकिन जब हम लोगों को वह मिला तो उसके जेब में पैसे नहीं थे। हम लोगों को शंका है कि पैसों के लिए मेरे भाई को नशा का एक्स्ट्रा डोज देकर उसकी हत्या की गई है। इस इलाके में आए दिन इस तरह की घटना होती रहती है। शाहपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार आनंद ने बताया कि शव को देखकर लग रहा कि नशे का अत्याधिक सेवन करने से मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का पता चल पाएगा। परिजनों के द्वारा लिखित आवेदन आने के बाद उसके आधार पर करवाई की जायेगी। यह इलाके में ऐसी घटनाएं बड़ी चर्चा का विषय बनती हैं, और स्थानीय अधिकारी ने इस मामले की गहरी जांच का आदेश दिया है।

About Post Author

You may have missed