November 8, 2024

औरंगाबाद में मदनपुर के थानाध्यक्ष पर गिरी गाज, एसपी ने किया निलंबित, जानें इसकी वजह

औरंगाबाद। जिले में थानाध्यक्ष पर एसपी ने कार्रवाई करते हुए उनको निलंबित कर दिया है। लूटपाट में एफआईआर नहीं करने पर एक्शन लिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने उन्हें निलंबित कर दिया है।

मदनपुर थानाध्यक्ष आनंद गुप्ता को एसपी कांतेश मिश्रा ने निलंबित किया है। वहीं मुफस्सिल थानाध्यक्ष देवेंद्र राउत को निलंबित करने के लिए मगध आईजी को अनुशंसा पत्र भेजा है। उनका भी सस्पेंड होना तय माना जा रहा है।

मदनपुर थाना में आनंद की जगह पुलिस कार्यालय में तैनात डीआईओ टीम के अधिकारी संजय कुमार सिन्हा को थानाध्यक्ष जिम्मेदारी मिली है। एसपी की इस कार्रवाई के बाद पुलिस विभाग में अफरा-तफरी मच गई है।

एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि काम में लापरवाही और किसी भी प्रकार के गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर कोई भी पुलिस अधिकारी या जवान को बख्शा नहीं जाएगा। जांच में अगर आरोप सत्य पाया गया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed