8 माह की गर्भवती ने की सुसाइड
पटना सिटी। आलमगंज थाना के तुलसी मंडी में नवब्याहता फांसी से झूल गई। पिंटू चौधरी की शादी खुशबू से पिछले साल नवंबर में हुई थी। वह करीब 8 माह की गर्भवती थी। घर में पारिवारिक विवाद होते रहने की बात कही जा रही है। दरअसल पिंटू के घर मे लड़की छत से गिर गई थी। परिजन उसे लेकर इलाज को एनएमसीएच गए थे। इसी बीच खुशबू कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर ली और दुपट्टा का फंदा बना झूल गई। जब परिजन अस्पताल से लौटे तो खुशबू को नहीं देखा। बंद कमरे को काफी खटखटाने पर भी दरवाजा नहीं खुला, तो किवाड़ को धक्का दे खोला गया। तब पता चला कि वह सुसाइड कर चुकी है। सूचना दिए जाने के बाद आलमगंज थाना की पुलिस पहुंच शव का पंचनामा कर पूछताछ कर रही है। नवब्याहता के मायके वाले के आने का पुलिस इंतजार कर रही है।