December 28, 2024

सुशांत सिंह राजपूत मामले में डीआईजी सुवेज हक बने सीबीआई के नोडल अधिकारी,अब मुंबई पुलिस सौपेगी सभी दस्तावेज

नई-दिल्ली।(एजेंसियां)सुशांत सिंह राजपूत के कथित आत्महत्या मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत मौत प्रकरण की जांच अब सीबीआई को सौंप दी है।सीबीआई ने इस बीच सुशांत केस की फाइल और सभी दस्तावेज लेने के लिए मुंबई पुलिस से संपर्क किया है। सीबीआई ने डीआईजी सुवेज हक को सीबीआई और मुंबई पुलिस के बीच नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है। दूसरी ओर मुंबई पुलिस ने फैसला लिया है कि वो सभी जरूरी दस्तावेजों को सीबीआई को सौंप देगी।इसके साथ ही मुंबई पुलिस सीबीआई के समांतर जांच को जारी रखेगी।

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, इस मामले की जांच कर रही सीबीआई की आईटी सेल की एक टीम जल्द ही मुंबई का दौरा करेगी और क्राइम सीन को फिर से रीक्रिएट करेगी।साथ ही अगर जरूरत पड़ी तो वह अधिक कर्मियों के लिए मुंबई की सीबीआई शाखा से मदद भी ले सकती है।सीबीआई इस बात की भी जांच करेगी कि अभिनेता के परिवार द्वारा इस साल की फरवरी में व्हाट्सएप के माध्यम से मुंबई पुलिस में की गई शिकायत पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई? सूत्रों का ये भी कहना है कि मुंबई पुलिस के अधिकारियों की भी सीबीआई एसआईटी द्वारा जांच की जाएगी।

सीबीआई मुंबई पुलिस से ऑटोप्सी रिपोर्ट, अपराध स्थल की तस्वीरों का विवरण मांगेगी और इसे सीएफएसएल में तैनात फोरेंसिक विशेषज्ञों के साथ जांच के लिए साझा किया जाएगा।सूत्रों का ये भी कहना है कि एजेंसी मुंबई पुलिस से उन सभी व्यक्तियों के बयानों की मांग करेगी जिनके बयान पिछले दो महीनों में दर्ज किए गए थे और साथ ही सुशांत सिंह राजपूत के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की भी मांग करेगी जो मुंबई पुलिस के पास हैं।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed