February 7, 2025

सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या या ‘प्लान मर्डर’,कंगना राणावत ने वीडियो जारी कर बहुत कुछ कह दिया

मुंबई डेस्क।बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड को लेकर अभिनेत्री कंगना रनौत ने जमकर भड़ास निकाली है।उन्होंने इशारों-इशारों में जहां करण जौहर कैंप पर निशाना साधा है, वहीं सुशांत सिहं की मौत को प्लान मर्डर करार दिया है।

इसके साथ ही कंगना ने मीडिया को भी जमकर कोसा। उन्होंने कहा कि सुशांत की गलती यह है कि वह मीडिया की उन बातों को मान गया, जिसमें कहा गया है कि वह बेकार है। सुशांत मान गया कि उसका इंडस्ट्री में कुछ नहीं होगा। चमचे पत्रकार चाहते ही हैं कि वह कमजोर दिमाग का था।

 

अपने वीडियो संदेश में कंगना ने कहा कि सुशांत की मौत ने हम सब को झकझोर दिया है। लेकिन, कुछ लोग मीडिया पैनल में चल रहे हैं कि कुछ लोग कमजोर होते हैं, वे ऐसा कदम उठाते हैं। अभिनेत्री ने कहा कि सुशांत कॉलेज में रैंक होल्डर था, ऐसे में उसका दिमाग कैसे कमजोर हो सकता है। कंगना ने कहा कि सुशांत अपने आखिरी पोस्ट में कह रहे हैं कि उनका कोई गॉडफादर नहीं है, उन्हें निकाल दिया जाएगा इंडस्ट्री से। 7 साल के करियर में उन्हें कोई सम्मान नहीं मिलता है। उनकी डेब्यू फिल्म काय पोछे के लिए उन्हें अवार्ड नहीं मिलता है, जबकि गली ब्वॉय जैसी वाहियात फिल्म को सारे पुरस्कार मिलते हैं। उन्होंने कहा कि कुछ चमचे पत्रकार सुशांत को एडिक्ट कहते हैं, लेकिन उन्हें संजय दत्त का नशा नहीं दिखाई दिया। कंगना ने कहा कि बाहरी टेलेंट को नीचा दिखाने के लिए इंडस्ट्री में साजिशें हो रही हैं।

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1272468124118298625?s=20

You may have missed