December 21, 2024

राजद सुप्रीमों को मिला कांग्रेस का साथ : जेल से फोन करने वाले बयान पर दी सफाई, भाजपा को जमकर लताड़ा

पटना। लालू यादव के जेल से फोन वाले बयान के बाद से शुरू हुआ सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। वही इस बयान पर पर्दा डालते हुए कांग्रेस ने सफाई दी है। बता दे की आज कांग्रेस प्रदेश कार्यालय सदाकत आश्रम में कांग्रेस के MLC प्रेमचंद मिश्रा ने पीसी कर कहा कि हम किसे बुलाएं व किसे नहीं बुलाएंगे, यह सुशील मोदी से पूछने की आवश्यकता नहीं। कांग्रेस के कार्यक्रम को लेकर सुशील मोदी की जो प्रतिक्रिया आई, वो निंदनीय है। उन्होंने कहा की कांग्रेस किसे बुलाये, ना बुलाये इसके लिए कांग्रेस स्वतंत्र है। उन्होंने आगे कहा कि सुशील मोदी तो मूल रूप से बिहार के निवासी भी नहीं हैं और बेरोजगारी की हालत में जी रहे हैं। बीजेपी पूरी तरह से फ्रस्टेशन का शिकार हो चुकी है। कांग्रेस MLC प्रेमचंद मिश्रा ने इस मौके पर लालू यादव के मंच से दिए गए बयान पर पर्दा डालने की पूरी कोशिश की। उन्होंने कहा कि लोगों को सुनने में गलती हुई है। उन्होंने कभी नहीं बोला की जेल से उन्होंने सोनिया गांधी से बातें की है। उन्होंने सिर्फ इतना कहा था कि रांची से उन्होंने सोनिया गांधी से बात की और कहा कि अखिलेश सिंह को पूरा समर्थन है। लालू यादव के इस बयान पर सुशील मोदी जो सवाल खड़े कर रहे हैं, सब फिजूल सवाल है और ऐसे सवालों का जवाब देना हर समय संभव नहीं।
डेट फिक्स नहीं होने के कारण नहीं आ पाए CM
कांग्रेस MLC ने कहा कि कार्यक्रम का डेट फिक्स नहीं हो रहा था। एक दिन आगे पीछे चल रहा था और 26 तारीख के दिन मुख्यमंत्री का कहीं और कार्यक्रम पहले से तय था। पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के कारण इस कार्यक्रम में नीतीश कुमार शरीक नहीं हो पाए। BJP और सुशील मोदी ने कभी अपने कार्यालय में कृष्ण जी की जयंती को नहीं मनाया और आज सुशील मोदी को कृष्णा सिंह की याद आ रही है। लालू प्रसाद बिहार के बड़े नेता है, समाजिक न्याय और धर्म निरपेक्षता के पुरोधा हैं। सुशील मोदी के बयानों का कोई मतलब नहीं है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed