पटना पुलिस अधीक्षक की बड़ी कार्रवाई, ड्यूटी में लापरवाही बरत रहे दारोगा को किया सस्पेंड
पटना। बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां नदी थाने के दरोगा बसंत राम को पटना के पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया है। बता दे की सस्पेंड दरोगा बसंत राम के खिलाफ लापरवाही, मनमानी, अनुशासनहीनता और वरीय पुलिस पदाधिकारी के आदेशों के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है। DSP सियाराम यादव के अनुसार, दिनांक 24/12/2023 की शाम थाना क्षेत्र भ्रमण के दौरान गश्ती की जांच कर रहे थे। जांच के दौरान गश्ती के संबंध में थाना अध्यक्ष अखिलेश सिंह से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि नदी थाना कांड संख्या 76/23 में जिला से बाहर छापामारी करने गए हैं। वही अपर थाना अध्यक्ष बसंत राम को थाने की जिम्मेदारी दी गई है। वही, इसके बाद बसंत राम से फोन पर बात की गई तो वसंत राम ने बताया कि वह दो दिन से घर पर हैं, जबकि कोई आवश्यक कार्य होने की बात नहीं बताई गई। दरअसल, यह पूरा मामला नदी थाना कांड संख्या 33/21 से जुड़ा है। पुलिस मुख्यालय के मद्य निषेध पुलिस उपाधीक्षक सुबोध कुमार द्वारा मांगे गए वांछित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के लिए 23 दिसंबर को समीक्षा के लिए दरोगा बसंत राम अपर थाना अध्यक्ष नदी को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय फतुहा पटना में बुलाया गया था। वे समीक्षा बैठक में उपस्थित नहीं हुए। वही इस मामले में SI बसंत कुमार से फोन पर पूछताछ की गई, तो उन्होंने घर पर रहने के कारण समीक्षा बैठक में उपस्थित नहीं होने की बात बताई। DSP सियाराम यादव ने बताया कि उनकी इन गतिविधियों की लिखित सूचना पुलिस अधीक्षक को दी गई। वही इसके बाद उनपर कार्रवाई की गई।