ECR : समस्तीपुर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच चलेगी समर स्पेशल ट्रेन
हाजीपुर। ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर समस्तीपुर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच एक समर स्पेशल 01043/01044 लोकमान्य तिलक-समस्तीपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है।
यह स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 10 अप्रैल से 9 जून तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार एवं गुरूवार को तथा समस्तीपुर से 11 अप्रैल से 10 जून तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को परिचालित की जायेगी। गाड़ी संख्या 01043 लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 12.15 बजे खुलकर अगले दिन 21.15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 01044 समस्तीपुर से 23.30 बजे खुलकर तीसरे दिन 07.40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।