PATNA : “सर्वोच्च मानवाधिकार संरक्षण: विशिष्ट सम्मान” के लिए सुखदेव सिंह का नाम चयनित
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/12/05-21.jpg)
पटना, (अजीत)। सर्वोच्च मानवाधिकार संरक्षण” संस्था, नई दिल्ली ने पटना जिलान्तर्गत संपतचक नगर परिषद, वार्ड नंबर-14 (एकतापुरम) भोगीपुर निवासी वयोवृद्ध समाजसेवी एवं अवकाशप्राप्त सफल किसान व पशुपालक सुखदेव सिंह को समाज के लिए सदैव सक्रिय रह कर निश्छल व समर्पण सेवा-भाव से सकारात्मक दिशा प्रदान करते रहने के लिए “सर्वोच्च मानवाधिकार संरक्षण: विशिष्ट सम्मान” से सम्मानित करने के लिए चयनित किया गया है। इस आशय की जानकारी देते हुए संस्था के राज्य सचिव डॉ. जितेन्द्र कुमार पाठक ने बताया कि किसान व पशुपालक पृष्ठभूमि से आने के वाबजूद वयोवृद्ध समाजसेवी सुखदेव सिंह की सर्वधर्म-समभाव सोच, जातीय छुआछूत के खिलाफ पहल, देश के लिए कुर्बान हुए शहीदो के परिवार के प्रति अतुल्य योगदान, असहाय परिवारो को सतत सहयोग प्रदान करते रहना तथा गरीब बच्चो के पठन-पाठन हेतु सदैव प्रोत्साहित करते रहने की सकारात्मक सोच ने वर्तमान समाज को प्रभावित किया है, जिसका गुणात्मक असर भविष्य मे भी परिलक्षित होता रहेगा। आगे पाठक ने बताया कि कई स्तर पर लंबी चयन प्रकिया पुरी करने के बाद समाजसेवी सुखदेव सिंह का नाम “सर्वोच्च मानवाधिकार संरक्षण- विशिष्ट सम्मान” के लिए चयनित किया है। जल्द ही संस्था के तत्वाधान मे एक सार्वजनिक समारोह आयोजित कर अधिकृत पदाधिकारीयो के द्वारा दिल्ली एवं पटना के समाजसेवीयो व मानवाधिकार कर्मियो की उपस्थिति मे “सर्वोच्च मानवाधिकार संरक्षण: विशिष्ट सम्मान-पत्र” प्रदान कर इन्हे सम्मानित किया जाएगा।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)