समस्तीपुर में अपराधियों ने दिनदहाड़े की सुधा पार्लर संचालक की गोली मारकर हत्या, 10 लाख रुपये लूटकर हुए फरार

समस्तीपुर । जिले के दलसिंहसराय में एनएच-28 पर सोमवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने सुधा पार्लर के संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी। इस दौरान 10 लाख से अधिक रुपये भी लूट लिए। इस वारदात के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है।

सुधा पार्लर के संचालक सुनील राय व एक अन्य कर्मचारी रुपये मिला रहे थे। इस दौरान बाइक सवार अपराधी वहां पहुंच गए और सुनील के सिर में और उनके चालक के सीने में गोली मार दी। अस्पताल ले जाने के क्रम में सुनील राय की मौत हो गई जबकि चालक की गंभीर हालत को देख पटना रेफर कर दिया।

You may have missed