November 22, 2024

बिहार में ग्राहकों की पहली पसंद सुधा डेयरी उत्पाद अब यूपी में भी उपलब्ध, यूपी के बलिया में खुला सुधा डेयरी का दूध बूथ

पटना।पटना डेयरी प्रोजेक्ट अपने दूध एवं दुग्ध उत्पादों की बिक्री के लिए बिहार के बाहर के राज्यों में भी पैर पसारना शुरू कर दिया है। इसकी शुरुआत 1 अगस्त से यूपी के बलिया में एक डेयरी उत्पादों की बिक्री शॉप से किया गया है।इसका उद्घाटन वैशाल पाटलिपुत्र दुग्ध उत्पादक संघ अध्यक्ष संजय कुमार एवं पटना डेयरी प्रोजेक्ट के प्रबंध निदेशक श्रीनारायण ठाकुर के द्वारा किया गया।

इसकी जानकारी देते हुए पटना डेयरी प्रोजेक्ट के एमडी नारायण ठाकुर ने कहा कि एक अगस्त 2023 से बलिया (उ.प्र.) में पटना डेयरी प्रोजेक्ट द्वारा दूध एवं दुग्ध जन्य उत्पाद के विपणन का कार्य शुरू हो गया।कहा कि सुधा के ब्रांड के दूध दुग्ध जनित अन्य उत्पादों पर बिहार में जिस तरह से आम उपभोक्ताओं का पहली पसंद बना हुआ है। इतना ही। सुधा उत्पादों के प्रचार-प्रसार और बिहार के आम उपभोक्ताओं के द्वारा इसकी चर्चा अन्य राज्यों में अपने सगे संबंधियों मित्रों के बीच करने का सुधा उत्पादों की बिक्री बढ़ाने में बड़ा योगदान होने वाला है।बिहार से बाहर भी हम लोगों को सुधार डेरी से बने सभी तरह के उत्पादों को प्रचुर मात्रा में उपलब्ध कराएंगे।सुधा डेयरी के उत्पादों पर ग्राहकों को सबसे पहली पसंद का भरोसा बना हुआ है उस पर सुधा हमेशा खरा उतरता है।मौके पर संघ के अध्यक्ष संजय कुमार ने बलिया एवं आस-पास के क्षेत्रों में पटना डेयरी प्रोजेक्ट के द्वारा दुग्ध संग्रहण पर जानकारी दी एवं दुग्ध संग्रहण के द्वारा किसानों की हो रही आर्थिक उन्नति के बारे में बताया।साथ ही शहरी उपभोक्ताओं को दुग्ध एवं दुग्ध उत्पाद के लिए पटना डेयरी प्रोजेक्ट द्वारा किये जा रहे प्रयासों के बारे में बताया गया।

प्रबंध निदेशक श्रीनारायण ठाकुर ने उपस्थित वितरकों एवं विक्रेताओं का उत्साहवर्धन किया एवं बिक्री बढ़ाने हेतु हर संभव मदद करने का अश्वासन दिया।आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में पटना डेयरी प्रोजेक्ट के माध्यम से आपूर्ति किये जाने वाले दुग्ध एवं दुग्ध जन्य पदार्थों को ज्यादा से ज्यादा उपयोग में लाने हेतु सुझाव दिया।

इस मौके पर पटना डेयरी प्रोजेक्ट के प्रबंधक (डेयरी) रूपेश राज द्वारा दुग्ध एवं दुग्ध उत्पाद के गुणवत्ता के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

संघ के विपणन प्रभारी वंदना कुमारी द्वारा कार्यक्रम में आये हुए वितरक, बिक्रेता एवं अन्य उपस्थित लोगों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कार्यक्रम की समाप्ति की गई।इस मौके पर संघ के पदाधिकारी बिमल कुमार झा, एम.आई.एस. प्रभारी सुरेश कुमार, सहायक विपणन पदाधिकारी बिमल कुमार, वरीय विपणन सहायक रंजीत कुमार के साथ-साथ बलिया, बैरिया, सहतवार एवं आस-पास के अन्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के दुग्ध विक्रेता एवं वितरक काफी भारी संख्या में कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed