November 8, 2024

बिहार की बेटी ने दुनिया में देश का बढ़ाया मान, पटना की सुचिता सिंह ने हासिल किया माइलस्टोन मिसेज एशिया का ताज

फुलवारी शरीफ (अजीत)। बिहार की राजधानी पटना कि सुचिता सिंह ने माइलस्टोन मिसेज एशिया का ताज हासिल कर देश विदेश में बिहार और पटना के मान सम्मान बढ़ाया है।

दुबई (यू ए ई) के बाही अजमान पैलेस में आयोजित माइलस्टोन मिस एंड मिसेज एशिया इन्टरनेशनल 2021 प्रतियोगिता में बिहार (पटना) की बेटी सुचिता सिंह को विजेता का खिताब मिला है।

सुचिता सिंह माइलस्टोन मिसेज एशिया अंतरराष्ट्रीय विजेता के साथ-साथ दो सबटाइटल्स मिसेज विवेशियस व मिसेज सोशल मिडिया क्वीन की विजेता भी रहीं और इस तरह इन्होंने कुल तीन क्राउन (ताज ) हासिल किया है। 20 सितंबर 2021 को यूएई में आयोजित यह अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता कोविड-19 महामारी के कारण एक वर्ष विलंब से संपन्न हुआ।

एशिया स्तर का यह खिताब हासिल करने वाली सुचिता सिंह का पटना के कंकड़बाग के विजय नगर में आवास है। इस खिताब के मिलने की जानकारी मिलते ही शहर और सुचिता सिंह के करीबियों में हर्ष और गर्व का माहौल है।

इस प्रतियोगिता में जर्मनी, आयरलैंड, यूएसए, यूक्रेन, अफ्रीका, बंग्लादेश, मलेशिया, श्रीलंका के प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया। बता दें कि इससे पहले सुचिता सिंह 2019 मे भी वीजी मिसेज इंडिया फोटोजेनिक फेश का ताज जीत चुकी हैं।

इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुहैल अल मोहम्मद जरूनी, इमायरती कलेक्टर, विश्व रिकॉर्ड विजेता, फिलानथरोपिस्ट एवं ऑथर-यूएई के साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में मशहूर फिल्म निर्माता सह यूनेस्को में भारत के अध्यक्ष बॉबी खान के अलावा कई अंतरराष्ट्रीय सामाजिक संगठन के प्रमुख मौजूद रहे। वहीं अतिथियों का स्वागत मैक मलिक, फाउंडर सह सीईओ माइलस्टोन वर्ल्ड पेजेन्ट्स संगठन ने किया।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed