November 22, 2024

पटना महावीर कैंसर संस्थान में फेफड़े के कैंसर का सफलतापूर्वक हुआ जटिल ऑपरेशन

फुलवारीशरीफ, (अजीत)। पटना के महावीर कैंसर संस्थान में एक 72 वर्षीय वृद्ध महिला का फेफड़ों के कैंसर का जटिल ऑपरेशन करके जान बचाई गई। अब मरीज़ बिल्कुल स्वस्थ है। इस जटिल ऑपरेशन के लिए महावीर कैंसर संस्थान के विशेषज्ञ कैंसर स्पेशलिस्ट चिकित्सक नसों और कर्मियों को महावीर कैंसर संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एलबी सिंह ने बधाई दिया। संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एलबी सिंह ने बताया मधुबनी जिला के ग्राम दुधैला के निवासी 72 वर्षीय सीता देवी पति वासुदेव नारायण सिंह बाएं फेफड़े के कैंसर से पीड़ित थी। शुरूआत में बीमारी स्थानीय स्तर पर तृतीय स्टेज में विकसित हुई थी। इसमें मीडियास्टिनल प्लूरा और मल्टीपल मीडियास्टिनल लिम्फैडेनोपैथी शामिल थी। शुरूआत में उसे डा. मनीषा सिंह, चिकित्सा निदेशक एवं विभागाध्यक्ष, किमोथेरेपी की देख-रेख में तीन साइकिल किमोथेरेपी से उनका इलाज किया गया।किमोथेरेपी देने के बाद रोग ने आंशिक रूप से प्रतिक्रिया दी। फिर मरीज का ऑपरेशन सर्जरी विभाग के वरिष्ठ सर्जन डा. नवीन कुमार एवं उनकी टीम के द्वारा किया गया। ट्यूमर बायें फेफड़े के नीचले लोब में इन्फीरियर पल्मोनरी भेन को पकड़े हुये था।जिसे निकालना अपने आप में एक चैलेंज तो था ही। ऑपरेशन प्रक्रिया भी काफी जटिल थी। जिसे काफी सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया।निचले लोबेक्टॉमी के साथ बाएं मीडियास्टिनल लिम्फैडेनेक्टॉमी सर्जरी किया गया। ऑपरेशन के बाद मरीज की रिकवरी बहुत अच्छी तरह से हुई। पोस्ट ऑपरेटिव बायोप्सी में नकारात्मक मार्जिन के साथ रेसिड्डुयल डिजीज था।ऑपरेशन के बाद मरीज को पुनः किमोथेरेपी दी गयी ।मरीज की स्थिति अब बहुत अच्छी है।मरीज अपना दैनिक कार्य नियमित रूप से कर रही है। संस्थान की चिकित्सा निदेशक डा. मनीषा सिंह ने कहा कि फेफड़े का कैंसर पूरी दूनिया में सबसे घातक बीमारियों में से एक है।समय रहते इसका इलाज करवाना अति आवश्यक है। महावीर कैंसर संस्थान देश का एक अग्रणी संस्थान है, जहां हम नियमित रूप से वक्ष कैंसर के मामलों की जांच कर रहे हैं, जो तकनीकी रूप से चुनौतीपूर्ण है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed