December 23, 2024

PATNA : पारस अस्पताल के डॉक्टरों ने बिना ओपन सर्जरी के किया ब्रेन हेमरेज का सफल इलाज

* न्यूरो इंटरवेंशन तकनीक के जरिये किया गया इलाज
* कमर के नस में पंक्चर कर के ब्रेन की फटी हुई नस को किया गया दुरुस्त


पटना। पूर्णिया के रहने वाले 46 वर्षीय मरीज को बीते 30 अक्टूबर की रात बेहोशी की हालत में पटना स्थित पारस एचएमआरआई अस्पताल लाया गया था। डॉक्टरों की जांच और शुरूआती टेस्ट से यह साफ हो गया कि मरीज को ब्रेन हेमरेज हुआ है। जिसके लिए डॉक्टरों ने बिना वक्त गवाए न्यूरो इंटरवेंशन तकनीक के जरिये मरीज का इलाज किया। इस विधि के बाद अब मरीज पूरी तरह से स्वस्थ है और तेजी से रिकवर कर रहा है।
पारस के न्यूरो सर्जरी एवं न्यूरो इंटरवेंशन विभाग के हेड डॉ. पांडुरंग रेड्डी के अनुसार न्यूरो इंटरवेंशन एक प्रकार की सर्जरी है, जिसमें ब्रेन हेमरेज (एन्यूरिज्मल सबराचोनोइड हेमरेज) के रोगियों का इलाज सिर को बिना खोले किया जाता है। इसमें सिर को खोले बिना ब्रेन एन्यूरिज्म की मरम्मत की जा सकती है। इस प्रक्रिया में कमर की नस में एक छोटा पंचर बनाया जाता है और फिर कैथटर को मस्तिष्क धमनीविस्फार (एन्यूरिज्म) के स्थान तक इसे ले जाया जाता है और फिर टाइटेनियम कॉयल के साथ पैक किया जाता है। इस पूरी प्रक्रिया में मस्तिष्क को खोला या छुआ तक नहीं जाता है। इस प्रक्रिया को ब्रेन एन्यूरिज्म कॉइलिंग कहा जाता है। यह प्रक्रिया कैथ लैब में की जाती है न कि नियमित आॅपरेशन थियेटर में। डॉ. रेड्डी द्वारा लीड की गई इस टीम में अन्य डॉक्टर डॉ. सौरव कुमार(न्यूरो सर्जन), डॉ. नताशा और डॉ. श्रीनारायण  (एनेस्थेटिस्ट) भी रहे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed