November 8, 2024

बहकाने वालों से दूर रहे ‘अग्निपथ’ का विरोध करने वाले आंदोलनकारी छात्र : अश्विनी चौबे

  • केंद्रीय मंत्री ने अग्निपथ कार्यक्रम को देश, सेना और युवाओं के हित में बताया

पटना। केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने अग्निपथ कार्यक्रम के विरोध में आंदोलनरत छात्रों से आग्रह किया है कि वे बहकानेवाले तत्वों से दूर रहें। अग्निपथ कार्यक्रम देश, सेना और युवाओं के हित में है। इसे संपूर्णता में समझने की जरूरत है। श्री चौबे ने इस संदर्भ में बिहार के संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों से बात कर तत्कालिक स्थिति की जानकारी ली और उन्हें छात्रों को शांतिपूर्ण तरीके से समझाने के लिए कहा।
प्रेस बयान में जारी कर श्री चौबे ने कहा कि आज युवाओं और छात्रों के कंधों पर बंदूक चलाने का काम कुछ लोग कर रहे हैं, जिनकी मंशा अपनी राजनीतिक रोटी सेंकना है। प्रधानमंत्री सदैव युवाओं और देश के हित में सोचते और काम करते रहे हैं, इसलिए आपको विश्वास दिलाते हैं कि यह योजना दूरदृष्टिपूर्ण और दूरगामी परिणाम लाने की दिशा में एक सार्थक पहल है। इस योजना से न सिर्फ लाखों युवा लाभान्वित होंगे बल्कि उनके अंदर के राष्ट्रवाद की भावना और प्रबल होगा। इजराइल जैसे सैन्य दृष्टि से मजबूत देश में भी ऐसा ही स्कीम है। अग्निपथ से लाखों युवाओं को रोजगार मिलेगा। देश में राष्ट्रवाद की भावना बढ़ेगी। इसमें चयनित युवा न सिर्फ 4 साल के लिए बल्कि आगे के समय के लिए भी अनेक प्रकार से लाभान्वित होंगे। केंद्र और राज्य सरकार के नौकरियों में उन्हें प्राथमिकता मिलेगी।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed