November 21, 2024

PATNA : दुल्हिन बाजार में आयोजित टीएलएम मेला में छात्रों ने किया कला का प्रदर्शन

पटना। दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के लाला भदसारा गांव स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में बीआरसी की ओर से आयोजित टीएलएम मेला में सोमवार को छात्रों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। मिली जानकारी के अनुसार दुल्हिन बाजार प्रखण्ड क्षेत्र के लाला भदसारा गांव स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में प्रखण्ड स्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन दुल्हिन बाजार बीआरसी कार्यालय की ओर से किया गया। वही मेला में प्रखण्ड क्षेत्र के दर्जनों विद्यालयों ने भाग लिया। वही इस मौके पर सभी विद्यालयों के छात्रों ने अपने-अपने कला का प्रदर्शन किया। वही इस दौरान दुल्हिन बाजार के BEO सरस्वती कुमारी पांडेय ने बतलाई की टीएलएम अर्थात शिक्षण सहायक सामग्री वह साधन है जिसके माध्यम से शिक्षक अपनी शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया को प्रभावशाली बनाता हैं। यह अधिगम प्रक्रिया को स्थायी एवं रोचक बनाने का कार्य करता हैं। वही प्रखण्ड स्तरीय निपुण, टी.एल.एम मेला में बेहतर प्रदर्शन करने वाले सेल्हौरि गांव स्थित मध्य विद्यालय प्रथम स्थान, ऐनखां गांव स्थित मध्य विद्यालय द्वितीय स्थान व कूकरी बिगहा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही इस मौके पर दुल्हिन बाजार BEO सरस्वती कुमारी पांडेय, शिक्षक रंजीत कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed