December 22, 2024

नीट परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर पटना में छात्रों का प्रदर्शन, शिक्षा मंत्री का जलाया पुतला

पटना। नीट परीक्षा को लेकर छात्र संगठन आइसा द्वारा पटना के कारगिल चौक पर गुरुवार को प्रदर्शन किया गया, जहां छात्रों ने परीक्षा को रद्द करने की मांग उठाई। इस दौरान, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के पुतले को भी जलाया गया। छात्र संगठन आइसा के प्रतिनिधित्व में हुए इस प्रदर्शन में, छात्रों ने सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और कहा कि पेपर लीक होने की वजह से उन्हें परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने भी दावा किया कि एनटीए के कंडक्ट में गड़बड़ी की गई है, जिसके कारण नीट परीक्षा में धांधली हुई है। हम मांग कर रहे हैं कि एनटीए को खत्म किया जाए। छात्रों ने कहा- नेट का भी पेपर लीक हुआ है। इससे ये साबित होता है कि एनटीए किसी भी एग्जाम को कंडक्ट कराने में असक्षम है। वहीं, नीट की परीक्षा रद्द की जाए और दोबारा परीक्षा कराई जाए। छात्रों का कहना है कि इस परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है। ऐसे में री एग्जाम कंडक्ट करवाया जाए। छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर उच्च स्तरीय धरना प्रदर्शन किया और एकता के साथ नारेबाजी भी की। उन्होंने अधिकारियों से इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण और न्यायिक जांच की मांग भी की है। इस प्रदर्शन के बाद, केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने यूजीसी नेट 2024 परीक्षा को रद्द कर दिया है और मामले की जांच के लिए सीबीआई को निर्देश दिया है। छात्रों की मांगों को देखते हुए शिक्षा मंत्रालय ने त्वरित कार्रवाई का ऐलान किया है और उन्हें न्यायालय में समय से पहले न्याय प्राप्त करने का भी आश्वासन दिया है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed