December 21, 2024

भोजपुर में तीन छात्राओं को तेज रफ्तार पिकअप ने कुचला, एक की मौत, दो की हालत गंभीर

आरा। बिहार के भोजपुर जिले में शनिवार को तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जिले में ट्यूशन पढ़कर वापस घर लौट रही तीन छात्रों को तेज रफ्तार पिकअप ने कुचल दिया जिसके बाद एक की घटना स्थल पर मौत हो गई और दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। आरा-अरवल मार्ग पर जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के वरुणा गांव स्थित पचभरवा पुल के समीप बेलगाम पिकअप ने ट्यूशन पढ़कर घर वापस लौट रही तीन छात्राओं को रौंद दिया। इस हादसे में एक छात्रा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो छात्राएं गंभीर रूप से जख्मी हो गई. जिसके बाद जख्मी छात्राओं को परिजन द्वारा इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। वहीं घटना के बाद चालक पिकअप छोड़ मौके से फरार हो गया। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। जानकारी के अनुसार मृत छात्रा नारायणपुर थाना क्षेत्र के वरुणा गांव वार्ड नंबर 14 निवासी हरेंद्र कुमार की 16 वर्षीया पुत्री श्रुति कुमारी है एवं वह इंटर की छात्रा थी। जबकि ज़ख्मियों में उसी गांव के निवासी रमेश कुमार की 16 वर्षीया पुत्री व मृत छात्रा की चचेरी बहन सीता कुमारी एवं लाल बाबू सिंह की 14 वर्षीया पुत्री व उसकी दोस्त अंजली कुमारी शामिल है। इधर, सड़क हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों का आक्रोश भड़क उठा। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर आरा-अरवल मार्ग पर वरुणा गांव स्थित पचभरवा पुल के समीप मृत छात्रा के शव को सड़क के बीचों-बीच सड़क जाम कर दिया। आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा करीब सात घंटे तक सड़क को जाम रखा गया। सड़क जाम होने के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारे लगी रही एवं आवागमन पूरी तरह ठप रहा।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed