गया में तीन दिनों से लापता छात्रा की गड्ढे में मिली लाश, हत्या और आत्महत्या को लेकर जांच में जुटी पुलिस

File Photo

गया। बिहार के गया जिले में पानी से भरे गड्‌ढ़े में एक छात्रा का शव बरामद किया गया। छात्रा तीन दिनों से घर से लापता थी। घटना डेल्हा थाना क्षेत्र की है। मृतका की पहचान लक्ष्मी कुमारी के रूप में की गई। वह डेल्हा में अपने चाचा के घर पर रहती थी और दसवीं क्लास की छात्रा थी। मंगलवार की सुबह छात्रा का बैग और चप्पल कोसमा पहाड़ी के पास फेंका हुआ मिला था। इसके बाद पुलिस जांच में जुट गई। एसडीआरएफ की टीम भी घंटों पहाड़ के गड्ढे में खोजबीन करती रही। बुधवार को लक्ष्मी का शव बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि छात्रा ने आत्महत्या की है या फिर उसकी हत्या कर शव को पानी में फेंक दिया गया है। पुलिस सभी बिंदु पर मामले की जांच कर रही है।

You may have missed