January 15, 2025

पूर्णिया में कुंभ न ले जाने पर 9वीं की छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम, आत्महत्या कर दी जान

पूर्णिया। बिहार के पूर्णिया में कुंभ मेले में न ले जाने पर 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली 14 साल की छात्रा ने आत्महत्या कर ली। लड़की का शव उसके घर के कमरे से बरामद किया गया है। छात्रा के माता-पिता, नाना नानी व छोटे भाई को लेकर कुंभ मेला के लिए निकले थे। छात्रा भी अपने माता पिता के साथ कुंभ जाने की जिद कर रही थी, लेकिन अभिभावक उसे लेकर नहीं गए। इससे नाराज होकर छात्रा ने खौफनाक कदम उठाया और फिर अपनी जान दे दी। मामला मंगलवार देर रात की है। बुधवार सुबह स्कूल जाने के लिए दादा दादी जब उसे नींद से जगाने गए, तो कमरे का दरवाजा बंद पाया। खिड़की से झांकने पर लड़की को मृत अवस्था में पाया। घटना की जानकारी देते हुए दादा दादी ने ने बताया कि लड़की के माता पिता, नाना नानी व छोटे बेटे के साथ कुंभ मेले में जाने की तैयारी कर रहे थे। वो भी उनके साथ कुंभ मेला देखने जाना चाहती थी। पढ़ाई, इससे प्रभावित होती जिस वजह से माता पिता ने उसे अपने साथ लेकर नहीं जाने का निर्णय लिया था। छात्रा की दादी ने बताया की लड़की के माता पिता, नाना नानी और बेटे को लेकर कुंभ मेले के लिए निकल पड़े थे। लड़की ने घर वालों से बातचीत बंद कर दी और रात बगैर खाना खाए कमरे में चली गई। हमने बहुत मनाने की कोशिश की, मगर वो नहीं मानी। उस वक्त हमें लगा कि बच्ची गुस्से में है और सुबह तक गुस्सा शांत हो जाएगा। छात्रा के दादा दादी के अनुसार रोजाना की तरह स्कूल जाने का समय हो चला था। सुबह काफी वक्त बीतने के बाद भी जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो वे लोग उसे उठाने कमरे तक गए। यहां पहुंचने पर कमरे का दरवाजा अंदर से लॉक पाया। काफी नॉक करने पर भी जब दरवाजा नहीं खुला और न ही अंदर से कोई हलचल आई, तो उन्होंने खिड़की से झांककर देखा। जिसके बाद उनके होश ही उड़ गए। कमरे में लड़की का शव देख दादा दादी ने शोर मचाया। शोरगुल की आवाज सुनकर आसपास के लोग घर में पहुंचे। जिसके बाद पड़ोसियों की मदद से कमरे का दरवाजा खोला गया। लड़की मृत अवस्था में थी। जिसके बाद घरवालों ने कॉल कर लड़की के माता पिता और फिर पुलिस को घटना की सूचना दी। लड़की के माता पिता बीच रास्ते से रोते बिलखते वापस घर के लिए निकल पड़े। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज पूर्णिया भेज दिया गया है। बच्ची के घर में मौजूद परिजनों ने जानकारी दी कि माता-पिता के द्वारा कुंभ मेला न ले जाना आत्महत्या का प्रथमदृष्या मामला लगता है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed