PATNA : 12वीं की छात्रा अपार्टमेंट के चौथे तले से कूदी, गंभीर हालात में अस्पताल में एडमिट
पटना। बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है, जहां एक छात्रा ने जानलेवा कदम उठाया है। दरअसल, यह पूरा मामला बुद्ध कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित नागेश्वर कॉलोनी का है। जहां जय रेजिडेंसी अपार्टमेंट से एक छात्रा ने छलांग लगाई है। वहीं गंभीर हालात में छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी मुताबिक जख्मी छात्रा के परिजन उक्त अपार्टमेंट के दूसरे तल्ले पर रेंट में रहते हैं। वहीं छात्रा ने चौथे तले से कूद कर अपनी जान देने की कोशिश की है। हालांकि, बच्ची ने यह कदम क्यों उठाया है इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। वही सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस के साथ-साथ लॉ एंड आर्डर DSP और थाना अध्यक्ष पर मामले की जानकारी में जुटे हैं। वहीं इस मौके पर पहुंचे लव एंड आर्डर DSP कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया है कि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, बच्ची के पिता अनिल प्रसाद प्रोफेसर हैं और मूल रूप से लोग गोपालगंज के रहने वाले हैं और यहां नागेश्वर कॉलोनी में जय रेजीडेंसी रेंट के मकान में रहते हैं। परिजनों ने बताया है कि बच्ची 12वीं में फेल हो गई थी, जिसके कारण वह काफी दिनों से डिप्रेशन में रह रही थी। फिलहाल छात्रा अस्पताल में इलाज रत है। वहीं पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में लगी हुई है। वही इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए लॉ एंड ऑर्डर DSP कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि बच्ची जिस वक्त कूदने जा रही थी व छलांग लगाई उसी वक्त एक युवक द्वारा बच्ची को कैच कर लिया गया। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। वहीं 20 वर्षीय घायल छात्रा की स्थिति खतरे से बाहर बताया जा रहा है। फिलहाल उसकी इलाज निजी अस्पताल में कराया जा रहा है। पुलिस इस पूरे मामले की पड़ताल में जुटी हुई है। वही छात्रा की जान बचाने वाले युवक प्रेम कुमार ने बताया कि आस-पास के लोगों के चिल्लाने की आवाज सुनकर गया था। लड़की को कूदने से मना किया लेकिन 20 वर्षीय लड़की ने 4 मंजिली इमारत से छलांग लगा दी। वहीं युवक प्रेम कुमार ने फिल्मी स्टाइल में अपने शरीर पर उसे जमीन पर गिरने से रोक लिया जिससे उसे हल्की चोट आई है। बहरहाल युवती की हालत खतरे से बाहर बताया जा रहा है।