December 22, 2024

बेतिया के उत्क्रमित उच्च विद्यालय में बेहोश हुई छात्रा, फोन करने पर एम्बुलेंस मिली ख़राब

बेतिया। बेतिया के मैनाटाडड़ प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय सिसवा ताजपुर प्लस टू के सातवीं वर्ग की छात्रा दुर्गा कुमारी सोमवार को चेतना सत्र में बेहोश होकर गिर गयी। तत्काल मौजूद प्रधानाध्यापक लालबहादुर साह और शिक्षकों ने उसे उठाकर प्राथमिक उपचार किया और प्राथमिक उपचार के बाद 102 पर एम्बुलेंस के लिए फोन किया। लेकिन बताया गया कि मैनाटाड़ में मौजूद दोनों एंबुलेंस खराब है। तुरंत शिक्षकों ने अपने स्तर से वाहन की व्यवस्था कर छात्रा दुर्गा कुमारी को  इलाज के लिए उसके दादा रामनरायण राणा के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैनाटांड़ आये। जहां उसका इलाज किया गया। प्रधानाध्यापक लालबहादुर साह ने बताया कि छात्रा दुर्गा कुमारी का पूर्व से तबीयत खराब था। उसी  वजह से वह चेतना सत्र में बेहोश होकर गिर गयी थी। उधर प्राथमिक विद्यालय रामनगरी  में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत  स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में पीएचसी के डॉ अजीत कुमार, डॉ विकास कुमार एवं स्वास्थ्य कर्मी मुस्तकीम की टीम ने छात्र-छात्राओं  का स्वास्थ्य चेकअप किया। उसके बाद जरूरतमंद बच्चों को निशुल्क दवा भी दी गयी। पीएचसी डाक्टर अजीत कुमार ने बताया कि यह जांच कैंप लतातार विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रो पर चलाया जा रहा है। सप्ताह के वर्किंग दिन को कैंप का आयोजन होता है। विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र पर पढने वाले सोलह वर्ष तक के बच्चों को भारत सरकार के द्वारा चलाये जा रहे इस कैंप का सुविधा दिया जाता है। वहीं मेडिकल टीम के द्वारा बच्चों और मौजूद शिक्षकों व अभिभावकों को बच्चों के स्वास्थ्य के रखरखाव, टीकाकरण, खानपान आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाती है। इस कैंप के आयोजन से स्कूली बच्चों को लगातार फायदा भी हो रहा है। हरेक दिन यह कैंप लगता है। मौके पर प्रधानाध्यापक नुजहत खातुन,नेयाज आलम, सुमित कुमार, शिक्षिका फरीदा जमाल, कीर्ति कुमारी तूलिका तिवारी सहित छात्र-छात्रायें मौजूद रहें।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed