पालीगंज में बज्रपात से हुई छात्र की मौत
पालीगंज। सोमवार को थाना क्षेत्र के करकट बिगहा गांव के समीप बज्रपात होने से स्कूल से लौट रहे छात्र की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार दुल्हीन बाज़ार प्रखण्ड क्षेत्र के उलार्क गांव निवासी अनिल कुमार के 14 वर्षीय पुत्र करन कुमार पालीगंज प्रखण्ड क्षेत्र के करकट बिगहा गांव स्थित अपने नाना करीमन चंद्रवंशी के घर रहता था। यही से वह बगल के गांव अंकुरि गांव स्थित मध्य विद्यालय में पढ़ने जाता था। प्रतिदिन की तरह सोमवार को भी वह विद्यालय गया था जहां से छुट्टी होने पर पैदल ही अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान हल्की वर्ष होने लगी। वही भीगने के डर से करकट बीघा गन्स के समीप एक पेड़ के नीचे छिप गया। वर्षा के दौरान अचानक पेड़ पर बज्रपात हुआ। जिसके चपेट में आने से करण कुमार की मौत घटनास्थल पर हो गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पालीगंज पुलिस शव को कब्जे में ले लिया व कानूनी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए शव को पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेज दिया।