December 16, 2024

मुंगेर में मैट्रिक परीक्षा में फेल होने के बाद छात्र ने खाया जहर, सदर अस्पताल में भर्ती

मुंगेर। बिहार मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट कल घोषित किया जा चुका है। इस परीक्षा में कई छात्रों ने बाजी मारी है। वहीं कुछ छात्र फेल हुए हैं। इस बीच बिहार 10वीं कक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद मुंगेर में असफल एक छात्र ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की। बताया जा रहा हैं मुंगेर में मैट्रिक परीक्षा में असफल होने के कारण मयदरियापुर के एक छात्र ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया हैं, जिसके बाद उस छात्र को सदर अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, जिलें के रविंद्र मंडल के पुत्र अखिलेश कुमार मैट्रिक में फेल हो गया था जिसकी जानकारी मिलने के बाद अखिलेश ने जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिशि की।

मैट्रिक परीक्षा में फेल होने से बेहोश हुई छात्रा, अस्पताल में चल रहा इलाज

वहीं, एक अन्‍य घटना में मुंगेर जिलें की एक छात्रा परीक्षा परिणाम के बारे में जानकर बेहोश हो गईं। जिसके बाद परिवार में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा हैं की जिलें के शंकरपुर की छात्रा 10वीं परीक्षा में असफल होने की खबर सुनकर बेहोश हो गई। जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में उसके इलाज के लिए मुंगेर जिला अस्पताल भेजा। जानकारी के अनुसार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शंकरपुर निवासी टोटो चालक पंकज कुमार यादव कि पुत्री कोमल कुमारी का है। कोमल को गणित विषय कम अंक मिला। इस वजह से वह मैट्रिक परीक्षा में फेल हो गई। असफल होने का दुख वह सहन नहीं कर पाई और बेहोश हो गई। परिजनों ने आनन फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया। अब डॉक्टरों ने उनकी हालत ठीक बताई है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed