बेतिया में नर्सिंग के छात्र ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, डिप्रेशन में आकर उठाया कदम
बेतिया। बिहार के बेतिया जिले में एक नर्सिंग छात्र ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर लिया है। घटना शहर के बेलबाग कॉलोनी वार्ड नंबर 22 की है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टमके लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भेज मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पश्चिम कारगाहिया हजारी कैंपस वार्ड नंबर 2 निवासी प्रेस मंडल के पुत्र प्रकाश कुमार(20) के रूप में की गई है। परिजनों के आवेदन पर यूडी केस दर्ज कर अग्रसर कार्रवाई की जा रही है। मृतक के बहनोई विकास कुमार ने बताया कि प्रकाश नर्सिंग का छात्र था। मध्य प्रदेश में उसका एडमिशन हुआ था। उन्होंने बताया कि प्रकाश का तबीयत विगत दो सालों से खराब था। वो कभी-कभी डिप्रेशन में चल जाता था। स्थानीय स्तर पर उसका इलाज भी कराया गया था। 10 दिनों से वो मेरे घर बेलबाग कॉलोनी वार्ड नंबर 22 में रह रहा था। गुरुवार रात खाना खाकर सभी लोग अपने-अपने कमरे में सोने चले गए। वो भी अपने कमरे में सोने चला गया। शुक्रवार सुबह करीब 9:00 उसके कमरे में जाकर देखा गया तो फंदे से रस्सी के सहारे लटका हुआ था। जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।