February 22, 2025

शिवहर में मैट्रिक परीक्षा की छात्रा ने की आत्महत्या, फेल होने के बाद उठाया खौफनाक कदम

शिवहर। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने रविवार 31 मार्च को मैट्रिक का परिणाम घोषित कर दिया जिसके बाद परीक्षा में सफल अभ्यर्थी अब आगे की पढ़ाई को लेकर इंटरमीडिएट में एडमिशन लेने की तैयारी करेंगे। इसी बीच बिहार के शिवहर जिले में मैट्रिक परीक्षा में फेल होने के बाद दसवीं की छात्रा ने आत्महत्या कर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली। जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के नगर थाना क्षेत्र के नगर परिषद 8 का है। छात्रा ने इस साल मैट्रिक की परीक्षा दी थी, जिसका बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से रविवार को रिजल्ट जारी कर दिया गया है। छात्रा अपने रिजल्ट देखने के बाद से निराश थी, जिसके बाद ही उसने ऐसा कदम उठाया है। मृतका के पिता ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा का परिणाम आने पर बेटी ने मोबाइल पर ही अपना रिजल्ट देखा था। जिसमें मात्र 160 नंबर आने के कारण वह मैट्रिक परीक्षा में फेल हो गई थी, असफल हो जाने का गम वो बर्दाश्त नहीं कर पाई। सभी ने उसे समझाने का भी काम किया और कहा कि आगे की तैयारी करो, जिसके बाद बेटी रोते हुए अपने कमरे में चली गई। जब तक घर वाले कुछ समझते तब तक उसने कमरे का दरवाजा बंद कर आत्महत्या कर ली। घटना के संबंध में नगर थानाअध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर, पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष ने आगे कहा कि शव की पहचान सत्यदेव साह की 17 वर्षीय पुत्री खुशबु कुमारी के रूप में हुई है। घटना के विरुद्ध यूडी केस दर्ज किया गया है। बेटी के आकस्मिक मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

You may have missed