February 3, 2025

नालंदा में इंटरमीडिएट परीक्षा से पहले छात्र ने की आत्महत्या, रजिस्ट्रेशन न होने के कारण दी जान

नालंदा। आज से बिहार में इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हो रही है। देर रात और सुबह तक छात्र परीक्षा की तैयारी करते रहे लेकिन नालंदा में एक छात्र ने परीक्षा से पहले ही अपनी जान दे दी। 17 वर्षीय छात्र की आत्महत्या से परिजनों में हड़कंप मच गया है। वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। घटना जिले के सोहसराय थाना क्षेत्र के आशानगर मोहल्ले की है। मृतक की पहचान आशानगर निवासी राजकमल शर्मा के 17 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार के रूप में हुई है। घटना के संबंध में मृतक छात्र के दोस्त पीयूष कुमार ने बताया कि लाइब्रेरी से पढ़ाई खत्म करने के बाद सुमित उसे 3 मंजिला छत पर ले गया। वहां ले जाकर उसने कहा कि मैट्रिक का माइग्रेशन सर्टिफिकेट खो गया था तो हम स्कूल में उसे जमा नहीं कर पाए थे। इसलिए 11वीं में हमारा रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया है। इस वजह से इंटरमीडिएट परीक्षा का एडमिट कार्ड भी नहीं आया। ऐसे में वह परीक्षा नहीं दे पाएगा। इंटर की परीक्षा नहीं दे पाने की आशंका के कारण ही सुमित रात को छत से कूद गया। जैसे ही घटना की जानकारी हमने दूसरे छात्रों को दी। सभी इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर गए। जहां सुमित की मौत हो गई है। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही सोहसराय थानाध्यक्ष राजमणि ने सदर अस्पताल पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही छानबीन शुरू कर दी है। डीएसपी मो। ख़ुर्शीद आलम ने बताया कि छत से छलांग लगाने से महज 10 मिनट पहले ही उसने यह पूरी बात अपने करीबी दोस्त पीयूष को बताया था। इस बात से छात्र काफी तनाव में था। हमलोग सभी पहलुओं पर जांच कर रहे हैं। मैट्रिक का माइग्रेशन और टीसी कॉलेज में जमा नहीं किया था तो उसका 11वीं में रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया। जिस वजह से इंटरमीडिएट परीक्षा का एडमिट कार्ड नहीं आया। उसी से आहत होकर छात्र ने लाइब्रेरी के 3 मंजिला इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली है। जांच के साथ पीड़ित परिवार द्वारा आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

You may have missed