September 8, 2024

बेगूसराय में बीबीए के छात्र ने घर में फंदा डालकर की आत्महत्या, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय जिलें में बीबीए के एक छात्र ने घर में फंदा डालकर आत्महत्या कर लिया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। घटना गढ़हरा थाना क्षेत्र के गढहरा स्थित गंगा ब्रिज रेलवे कॉलोनी का है। मृत छात्र की पहचान रेलवे लोको पायलट के पद पर कार्यरत आजाद चौधरी के बेटे सोमनाथ चौधरी उर्फ सोनू के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि मृतक छात्र के मां-पिता इलाज के लिए मुंबई गए थे। मृतक छात्र सोमनाथ चौधरी रेलवे क्वार्टर संख्या 66 बी में अकेले था। परिजनों ने बताया कि मां-पिता ने अपने बेटे का हाल-चाल जानने मुंबई से ही आजाद चौधरी मोबाइल पर कॉल किया, तो उसने कॉल नहीं उठाया। परिजनों ने सोमनाथ की व्यस्त होने या फिर बाथरूम या और जगह पर होने के कारण मोबाइल नहीं उठाने की बात समझी। वहीं बार-बार कॉल करने के बावजूद सोमनाथ के द्वारा मोबाइल रिसीव नहीं करने पर परिजनों की आशंका बढ़ गई। तब उन लोगों ने जानकारी के लिए अपने पड़ोसियों को कॉल किया। जब पड़ोसी उसके क्वार्टर के पास पहुंचे, तो क्वार्टर का दरवाजा अंदर से बंद था। पड़ोसियों ने दरवाजा खटखटाया तो कोई आवाज नहीं आई। क्वार्टर की खिड़की से अंदर झांका तो छत में लगे रोड से सोमनाथ एक फंदे से लटका हुआ था। तभी इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने गढाहरा थाने के पुलिस को दी। मौके पर गढाहरा थाना की पुलिस पहुंचकर किसी तरह दरवाजा खोलकर अंदर प्रवेश किया।आनन फानन में पुलिस के द्वारा छत से लटक रहे युवक के शव को नीचे उतारकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय से गिरफ्तार भेज दिया। बताया जा रहा है कि आत्महत्या के समय काफी तनाव में सोमनाथ था। सोमनाथ बीबीए का कोर्स करने के बाद सोमनाथ किसी निजी कंपनी में कार्यरत था। फिलहाल वर्क फ्रॉम होम मोड में घर से ही कंपनी का काम किया करता था। परिजनों का कहना है कि सोमनाथ बहुत सीधा-साधा लड़का था। वह आत्महत्या नहीं कर सकता है। किसी साजिश के तहत इसकी हत्या की है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की हकीकत में जुटी हुई है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed