पटना में मोबाइल छीनते बीटेक का छात्र और उसका दोस्त गिरफ्तार, पुलिस ने दोनों से मोबाइल किये बरामद
पटना। मां-बाप ने मोबाइल नहीं खरीदा तो बी-टेक का छात्र झपटमारी करने लगा। पटना के एसके पुरी थाने की पुलिस ने छात्र व उसके साथी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये आरोपितों में बी-टेक का छात्र अमर राज उर्फ रिषु और जयंत कुमार उर्फ रोहन शामिल हैं। दोनों के पास से एक मोबाइल पुलिस ने बरामद किया है। रिषु झारखंड स्थित एक निजी कॉलेज से बी-टेक कर रहा है। उसने अपने मां-बापे से नया मोबाइल दिलवाने को कहा था। लेकिन जब मां-बाप ने मोबाइल खरीदने से इंकार कर दिया तो रिषु ने बीते 30 मई को एसके पुरी थानांतर्गत अटल पथ से चंडीगढ़ के रामदरबार फेज टू की रहने वाली छात्रा वंदना कुमारी का मोबाइल झपट लिया। छात्रा विवेकानंद मार्ग स्थित एक गर्ल्स हास्टल में रहकर बीपीएससी की तैयारी करती है। वह कोचिंग से निकली ही थी कि आरोपित ने उससे मोबाइल झपटमारी कर ली। इधर, केस दर्ज होने के बाद एसके पुरी थाने की दारोगा स्वाति कुमारी ने जब छानबीन शुरू की तो पता चला कि मोबाइल दानापुर बिस्किट फैक्ट्री के पास का रहने वाला अमर इस्तेमाल कर रहा है। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। फिर उसकी निशानदेही पर जयंत पकड़ा गया। झपटमारी के आरोपित छात्र ने बताया कि मोबाइल का लॉक तुड़वाने के बाद वह उसे इस्तेमाल कर रहा था।