February 23, 2025

महाराष्ट्र में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, अरुणाचल प्रदेश में भी हिली धरती

हिंगोली। महाराष्ट्र के हिंगोली में सुबह लगभग 6 बजकर 8 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रेक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई। गौरतलब है कि 6 बजकर 19 मिनट पर एक बार फिर भूकंप के झटके महूसस किए गए। इस बार भूकंप की तीव्रता 3.6 रही।  इससे पहले अरुणाचल प्रदेश में दो घंटे के भीतर भूकंप के दो झटके महसूस किए गए। वहीं, महाराष्ट्र के नांदेड़ और परभणी जिलों के कुछ हिस्सों में गुरुवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किये गये। गनीमत रही कि भूकंप की वजह से किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई। नांदेड़ में शहर के कुछ इलाकों और जिले के अर्धपुर, मुदखेड, नायगांव, देगलुर और बिलोली तालुका में झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, गुरुवार तड़के अरुणाचल प्रदेश में दो भूकंप आए. पहला भूकंप 3.7 तीव्रता का सुबह 01:49 बजे आया। भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में अक्षांश 27.38 और देशांतर 92.77 पर स्थित था। लोगों को भूकंप का अंदेशा हुआ, तुरंत लोग अपने घर से बाहर निकल गए। हालांकि किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है। इससे पहले 20 मार्च को पाकिस्तान में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। भूकंप का केंद्र पश्चिमी पाकिस्तान स्थित पाकिस्तान-अफगानिस्तान की सीमा थी। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक बुधवार की देर रात करीब 2:57 बजे भूकंप के झटके मससूस किए गए। रिक्टर स्केल तीव्रता 5.5 तीव्रता थी। हालांकि इससे किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ।

You may have missed