February 23, 2025

बाबू वीर कुंवर सिंह के प्रपौत्र की हत्या बिहार के माथे पर कलंक : लोजपा (रा)

पटना। लोजपा (रामविलास) ने स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी योद्धा वीर महापुरुष बाबू वीर कुंवर सिंह के प्रपौत्र की हत्या मामले की तीव्र भर्त्सना की है। पार्टी प्रवक्ता चंदन सिंह ने इस घटना को बिहार के माथे पर कलंक बताया है। उन्होंने कहा कि भले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में सुशासन का दावा करते रहे पर जमीनी सच्चाई चीख-चीख कर यही बयां कर रही है कि बिहार में महा जंगलराज है और यहां के लोगों की सुरक्षा भगवान भरोसे है। श्री सिंह ने कहा कि इतने बड़े मामले पर मुख्यमंत्री की खामोशी बेहद शर्मनाक है विधानमंडल में सदस्यों ने यह मामला उठाया भी तो सरकार का रवैया निराशाजनक रहा। आगे कहा कि मुख्यमंत्री अपने अहंकार के कारण बिहार की बिगड़ती स्थिति को ठीक करने में जरा भी दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। उन्होंने इस पूरे मामले की जांच विधानमंडल की संयुक्त समिति से कराने तथा इस घटना के दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

You may have missed