पटना में गंदगी फैलाने वाले स्ट्रीट वेंडरों पर कार्रवाई की तैयारी में नगर निगम, काली सूची बनाकर लिखा जाएगा नाम

पटना। राजधानी में स्ट्रीट वेंडरों द्वारा गंदगी फैलाने पर नगर निगम अब सख्ती करेगा। उनकी काली सूची बनाई जाएगी और जुर्माना किया जाएगा। निगम प्रशासन ने सभी अंचलों को शुक्रवार से अपने क्षेत्र में कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इसी कड़ी में स्ट्रीट वेंडर्स के बीच स्वच्छता की पाठशाला का आयोजन भी किया जाएगा। इसमें सूखा-गीला कचरा अलग-अलग देने, डस्टबिन का इस्तेमाल करने, गंदगी फैलाने से रोकने के साथ ही स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 के लिए जागरूक किया जाएगा। वही प्रतिदिन 2 से 4 बजे के बीच स्वच्छता पाठशाला का आयोजन होगा। पटना सिटी से कंकड़बाग, राजेंद्रनगर, पटना जंक्शन, बेली रोड, बोरिंग रोड, राजा बाजार जैसे 100 से अधिक स्थलों पर अवैध वेंडिंग जोन चल रहे हैं। निगम प्रशासन के पास स्ट्रीट वेंडरों को लेकर कोई प्लानिंग भी नहीं है। निगम द्वारा जहां-जहां वेंडिंग जोन बनाया गया है, उनका सही तौर से संचालन नहीं हो रहा हैं। कहीं निगम कर्मचारियों की शह पर तो कहीं पार्षदों की मिलीभगत से अवैध वेंडिंग जोन का संचालन हो रहा है।

You may have missed