February 4, 2025

PATNA : लालू जी ने अडवाणी जी के रथ को रोका था, तेजस्वी जी ने भाजपा के रथ को रोका ; चित्तरंजन गगन

पटना। राजद के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा है कि समाजवादी विरासत के वाहक नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के पहल‌ से बिहार में भाजपा के मिशन को लगे ब्रेक ने भाजपा नेताओं के मानसिक संतुलन को बिगाड़ दिया है। जिसकी छटपटाहट में उनके नेताओं द्वारा अनर्गल बयानबाजी की जा रही है। महागठबंधन की सरकार को राज्य के चौदह करोड़ लोगों का आशीर्वाद प्राप्त है। और यह‌ सरकार जनता के विश्वास पर खड़ी उतरेगी। बिहार की इस‌ पहल से देश के संविधान और लोकतांत्रिक व्यवस्था में आस्था रखने वाले लोगों को एक नयी उर्जा मिलेगी।‌ बिहार से भाजपा के पतन का सिलसिला जो शुरू हुआ है इसका प्रभाव राष्ट्रीय स्तर पर पड़ेगा। राजद प्रवक्ता ने कहा कि लालू जी ने अडवाणी जी के रथ को रोककर विभाजनकारी शक्तियों को रोकने का काम किया था।‌ तेजस्वी जी ने भाजपा के रथ को रोककर उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया है।

You may have missed