बाढ़ : नदी उड़ाही कार्य को ग्रामीणों ने रोका, एसडीओ ने ग्रामीणों को दिया आश्वासन

बाढ़। अनुमंडल के सुदूर टाल क्षेत्र के बेलछी प्रखंड के सकसोहरा पश्चिमी पंचायत से होकर गुजरने वाली गोइठा नदी पर इन दिनों नदी के मार्ग की साफ सफाई के साथ उसमें बैठे गाद को निकालने के लिए जल संसाधन विभाग के द्वारा बटेरिया बीघा और जगजानपुर गांव के पास कई बुलडोजर और जेसीबी मशीन से नदी के मार्ग को साफ करने का काम जारी है। एक सप्ताह पहले पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह ने अचानक कार्य का जायजा भी लिया था लेकिन नदी किनारे जगह-जगह अतिक्रमण के चलते योजना स्थल पर काम करने में कई प्रकार की बाधा उत्पन्न हो रही है। शनिवार को ग्रामीणों ने कार्य का विरोध किया।
ग्रामीणों का कहना है कि उनकी पुश्तैनी रैयती जमीन पर नदी मार्ग बनाया जा रहा है जबकि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा है। वहीं कुछ लोगों ने उस पर बड़े-बड़े इमारत खड़े कर लिए हैं और कुछ लोग अतिक्रमण हटाना नहीं चाह रहे हैं, जिसके कारण इसका खामियाजा कुछ अन्य ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने जमीन की मापी कराए जाने की मांग की है। मामले को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार ने अंचलाधिकारी बेलछी को मामले का निष्पादन करने का दिशानिर्देश जारी करते हुए मजिस्ट्रेट बहाल करने के साथ पुलिस बल की तैनाती में मामला को निपटाने की बात कही है।

You may have missed