February 8, 2025

फतुहा से चोरी हुई ट्रक सासाराम से बरामद, आरोपी फरार

फतुहा। सोमवार को पटना के नदी थाना पुलिस ने बीते 6 जुलाई को सबलपुर से चोरी गयी ट्रक को सासाराम के लालगंज इलाके से बरामद कर लिया है। पुलिस ने यह बरामदगी गुप्त सूचना के आधार पर किया है। इस संदर्भ में ट्रक मालिक पटना सिटी के सादिक हुसैन ने नदी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी।
बताया जाता है कि ट्रक से माल उतारने के बाद चालक ने ट्रक को सबलपुर में स्टेट हाइवे के किनारे खड़ा कर घर चला गया था। लेकिन 7 जुलाई को वह बारह चक्के वाली ट्रक अपने जगह से गायब थी। नदी थाना प्रभारी धर्मेंद्र प्रसाद ने बताया कि रविवार की रात्रि मुझे गुप्त सूचना मिली कि चोरी गयी उक्त ट्रक सासाराम में देखा गया है। उन्होंने बताया कि ट्रक चोरी करने वालों का भी पता चल चुका है। छापेमारी की गयी लेकिन सभी आरोपी फरार मिले। उनके मुताबिक इस मामले से जुड़े सभी आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

You may have missed