फतुहा : रिटायर्ड हवलदार के बंद घर से लाखों के गहने व कीमती सामान चोरी
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/05/IMG-20210506-WA0003-1024x512.jpg)
फतुहा। थाना क्षेत्र के सोनारु स्थित पटेल नगर में बुधवार की शाम एक रिटायर्ड हवलदार के बंद घर से लाखों रुपये की गहने व कीमती अन्य सामान की चोरी हो जाने गई। यह घर पिछले पांच दिन से बंद था। घर के लोग अपने पैतृक गांव दनियावा के छोटी केवई गांव एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए हुए थे। चोरी कब और किस दिन हुई, यह स्पष्ट नहीं हो सका है।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
रिटायर्ड हवलदार राज बल्लभ प्रसाद की माने तो वे सपरिवार बुधवार को शाम पटेल नगर स्थित आवास पर पहुंचे। घर के मेन गेट पर लगा ताला टूटा हुआ था व घर के अंदर सारे सामान बिखरे पड़े थे। दो बहुएं के कमरे में उनकी आलमारी व बक्से भी खुले पड़े थे। उनकी माने तो चोरों ने दोनो बहुएं की करीब छह लाख रुपये के गहने, घर में लगे टीवी, मोटर, पीतल व कांसे की बर्तन के साथ साथ कीमती कपड़े भी चोरी कर ले गए हैं। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लेने में जुटी है। हालांकि अभी तक घर के मालिक ने लिखित शिकायत नहीं दर्ज कराई है।