February 6, 2025

PATNA : सरस मेला के दौरान खड़ी कार में आग लगने से हड़कंप, दमकल की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू 

पटना। बिहार के राजधानी पटना में सरस मेले के दौरान पार्किंग में खड़ी कार में आग लग गई। वही इस मौके पर अफरा-तफरी मच गई। वही आग लगने के बाद देखते ही देखते कार धू-धूकर जल गई। वही आनन-फानन में सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मिली जानकारी के मुताबिक पटना के गांधी मैदान में इन दिनों सरस मेला चल रहा है। यहां मेले की पार्किंग में खड़ी कार में आग लग गई। देखते ही देखते कार धू-धूकर जलने लगी। आग की लपटें देख मेले में हड़कंप मच गया। लोगों ने आग लगने की घटना की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। वही इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचीं दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है। आग लगने के कारणों का पता अभी तक नहीं चल सका है। वही इस घटना में किसी व्यक्ति के घायल होने की सूचना नहीं है। बताया जा रहा है कि जिस गाड़ी में आग लगी, वह अभिषेक कुमार नाम के व्यक्ति की है। पुलिस इस घटना की जांच कर रही है।

You may have missed