भागलपुर में ससुराल से वापस आए युवक की मौत से हड़कंप, परिजनों ने पत्नी के भाई पर लगाया हत्या का आरोप

भागलपुर। बिहार के भागलपुर के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत मामले में पुलिस ने इसे सुसाइड का मामला बताया है। वहीं, परिजन युवक की पत्नी के भाई पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस आत्महत्या व हत्या दोनों ही मामले में जांच कर रही है। युवक पत्नी की विदाई कराने ससुराल गया था। उसकी लाश बहियार से मिली थी। वहीं, सोमवार को पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंची मृतक की मां ने गुस्से में बहू की पिटाई भी कर दी। वो उसे लात मारती नजर आई। मृतक की पत्नी मायके से ससुराल नहीं जाना चाहती थी। मृतक की पहचान घोंघा थाना क्षेत्र के मंगल मंडल (35) के रूप में की गई। मंगल अपने ससुराल सुल्तानगंज गए हुए थे। पत्नी ससुराल नहीं जाना चाहती थी। जानकारी के अनुसार युवक पत्नी निर्मला देवी व चार बच्चों को अपने घर ले जाने के लिए एक माह से ससुराल का चक्कर काट रहा था। लेकिन पत्नी और साला दुत्कार कर उसे भगा देते थे। बावजूद, वह घर नहीं जाकर ससुराल में ही इधर-उधर रहकर समय व्यतीत कर लेता था। मृतक के बड़े भाई अधिक मंडल ने बताया कि हमलोग कसमाबाद दियारा में रहकर खेती करते हैं। मंगल की पत्नी और साले सब जब उसे दुत्कार कर भगा देते थे। एक सप्ताह पहले उसके साला ने धमकी दी थी कि जब मेरी बहन उसके साथ जाना नहीं चाहती है तो उसे मेरे घर आने से मना कर दो। नहीं तो उसे जान से मार देंगे। पत्नी निर्मला देवी ने बताया कि 15 वर्ष पहले हमारी शादी हुई थी। तीन साल से पति नशे का सेवन कर रहे थे। साथ ही मेरे साथ मारपीट करते थे। इसको लेकर ससुराल में पंचायत भी हुई थी। उसके बाद पति मुझे और बच्चों को लेकर कमाने के लिए दिल्ली ले गए थे। वहां भी पति का रवैया नहीं बदला तो हम लोग ससुराल पन्नुचक आ गए। कुछ महीने बाद पति की करतूतों से तंग आकर मैं चारों बच्चों के साथ मायके में आकर रहने लगी। मैं बकरी लाने मायके से कसमाबाद दियारा गई थी। देर शाम घर आने पर पता चला कि नशे के करने से पति की मौत हो गई है। इसमें मेरा मायके वाले या किसी का कोई दोष नहीं है। सुलतानगंज थाना प्रभारी प्रियरंजन ने बताया कि पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। इसी में उसने जहर खाकर खुदकुशी की है। फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। मामले को लेकर सिटी एसपी राज ने बताया कि पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है। परिजनों के हत्या के आरोप पर एसपी बोले की आवेदन परिजन लिख कर दें। बोलने से कुछ नहीं होता है।
