सीतामढ़ी में हादसे के बाद हुए विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे, आधा दर्जन लोग घायल
सीतामढ़ी । जिले में हादसे के बाद हुए विवाद में दोनों पक्ष से आधा दर्जन लोग घायल हो गए। इनमें से दो लोगों मो. बशीर और मो. मोजम्मिल को बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया। बशीर की हालत गंभीर है।
शाहपुर गांव के लोगों ने बताया कि स्थानीय रहमान अंसारी का पांच साल का नाती मो. मिंटू खेल रहा था। उसी दौरान मदारीपुर का 17 वर्षीय युवक साइकिल से जा रहा था ,इसी बीच मो. मिंटू को चोट लग गई। लोगों ने उस बच्चे को थप्पड़ मार दिया।
बाद में यह मामला इतना बढ़ गया कि दो गांव का मामला बन गया। दो-तीन बार दोनों गांव के लोगों के बीच जमकर लाठी डंडे चले। इस घटना में शाहपुर गांव के चार लोग व मदारीपुर के भी इतने ही लोग घायल हो गए।
मामला जो सामने आ रहा है उससे साफ पता चलता है कि लॉकडाउन में जो नौजवान बाहर रोजी रोटी कमाते थे सभी घर पर खाली बैठे हैं। यही वजह है कि बच्चों में साइकिल की चोट से तो कोई टूट फुट नहीं हुआ लेकिन बड़ों ने एक दूसरे के साथ जमकर मारपीट की।