दीपक मेहता हत्याकांड में फरार आरोपी को एसटीएफ ने दबोचा, राजापुर से हुई गिरफ्तारी
पटना। राजधानी पटना एसटीएफ को एक बड़ी कामयाबी मिली है। एसटीएफ ने डेढ़ साल पहले हुए हत्या के एक आरोपी को पटना के राजापुर से गिरफ्तार किया है। एसटीएफ की टीम को सूचना मिली कि आरोपी उमेश इन दिनों पटना में छिपकर रह रहा है। एसटीएफ ने उसके लोकेशन को ट्रैक किया और रात में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। पटना के नासिरीगंज के रहने वाले दीपक मेहता की हत्या अपराधियों ने कर दी थी। 28 मार्च की रात लगभग साढ़े नौ बजे दानापुर थाना क्षेत्र के नासरीगंज पुलिस चौकी के पास मोटरसाइकिल सवार चार अपराधियों ने दीपक मेहता की गोली मारकर हत्या कर दी थी। सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची थी। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। दीपक मेहता राजनीति में सक्रिय रहने के साथ-साथ जमीन कारोबार से भी जुड़े हुए थे। दीपक का बिस्कुट फैक्ट्री मोड़ मिथिला कॉलोनी, दानापुर में 52 कट्ठा जमीन को लेकर रवि गोप और उसके साथी से विवाद हुआ था। इसके अलावा, दीघा में 29 कट्ठा प्लॉट को लेकर भी बुद्धा कॉलोनी के रहने वाले उमेश कुमार से विवाद चल रहा था। पुलिस ने इस हत्याकांड का उद्भेदन करते हुए शूटर समेत चार अपराधियों को गिरफ्तार किया था। इनके पास से हथियार और कारतूस बरामद किये गए थे। साथ ही वारदात में इस्तेमाल किए गए मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने बरामद किया था। गिरफ्तार आरोपियों के नाम राजू कुमार, राजकुमार सहनी उर्फ बालक, मनोज कुमार और मोहम्मद आजाद हुसैन उर्फ पिंटू था। इस मामले में रवि गोप और उमेश फरार चल रहे थे। इसके बाद दीपक मेहता हत्याकांड का मास्टर माइंड रवि गोप को घटना के कई दिन बाद पटना से भागने के दौरान पकड़ लिया गया था। जांच के दौरान ही उमेश कुमार का नाम हत्याकांड में सामने आया था। एसटीएफ की टीम ने उमेश को गिरफ्तार कर दानापुर पुलिस के हवाले कर दिया है।