February 7, 2025

STF का सफलता : भाजपा नेता की हत्या का आरोपी कुख्यात रामनाथ पटना में गिरफ्तार

पटना। भाजपा नेता की हत्या मामले में फरार चल रहा कुख्यात अपराधी रामनाथ कुमार उर्फ राहुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसटीएफ की टीम कई महीने से लगातार इसकी कुंडली खंगाल रही थी। इसी क्रम में इसके राजधानी के कंकड़बाग में एक ठिकाने पर मौजूद होने की जानकारी मिली। पक्की सूचना होने कारण एसटीएफ ने बगैर समय गंवाए शनिवार को छापेमारी कर कुख्यात रामनाथ कुमार को गिरफ्तार कर लिया। यह मूल रूप से बेगूसराय के मुफ्फसिल थाना के तहत कैथमा गांव का रहने वाला है।
बताया जाता है कि पिछले 6 महीने से अपराधी रामनाथ कुमार लगातार फरार चल रहा था। पुलिस को इसकी भाजपा नेता की हत्या मामले में तलाश थी। चुनावी रंजीश की वजह से इसने इसी साल भाजपा युवा मोर्चा के नेता धीरज भारद्वाज की गोली मारकर हत्या कर दी थी। यह पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो जा रहा था। बार-बार अपना ठिकाना बदल रहा था। इस कारण इसकी गिरफ्तारी का जिम्मा एसटीएफ को सौंप दिया गया था। इस अपराधी के उपर बेगूसराय के वीरपुर और मुफ्फसिल थाना में पहले से भी आपराधिक मामले दर्ज हैं।

You may have missed